Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काठमांडू से पोखरा जा रहा ATR-72 पैसेंजर प्लेन क्रैश, 68 यात्री थे सवार

ATR-72

ATR-72 passenger plane crash

काठमांडू। नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है। नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप ATR-72 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 68 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। 72 सीटर इस ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे। विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि एक पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया।

Flipkart पर शुरू हुई बड़ी सेल, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है Apple iPhone 

नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पुराने एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया है कि विमान में 68 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नदी में गिर गया।

Exit mobile version