Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ATS ने धर्मान्तरण कराने वाले को एक और आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार

ATS arrested another accused from Gujarat for converting

ATS arrested another accused from Gujarat for converting

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध धर्मान्तरण प्रकरण के सम्बन्ध में एक अन्य व्यक्ति सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख को आज गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

एटीएस प्रवक्ता ने आज रात यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मान्तरण प्रकरण की विवेचना में हवाला से पैसे भेजने के कारण प्रकाश में आया था । उन्होंने बताया कि अहमदाबाद एटीएस के सहयोग से सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख की गिरफ़्तारी की गई।

उन्होंने बताया कि एटीएस ने विगत 20 जून को अवैध धर्मान्तरण कराने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण की जांच के क्रम में यूपी एटीएस ने तीन अन्य व्यक्तियों को 28 जून को गिरफ्तार किया था । इस समबन्ध में धारा-420/120(बी)/153(ए)/ 153(बी)/295/511 भा.द.वि. व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 बनाम मुफ़्ती काजी, उमर गौतम,आईडीसी (इस्मालिक दावा सेण्टर) संस्था व अन्य नाम पता अज्ञात, थाना-एटीएस, लखनऊ पर पंजीकृत किया गया था ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख पुत्र जैनुद्दीन निजामुद्दीन के अहमदाबाद, गुजरात में होने की सूचना यूपी एटीएस को प्राप्त हुई थी। जिसपर यूपी एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एटीएस के सहयोग से आज सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारा है कि वह उमर गौतम निवासी के-47 बाटला हाउस, जामिया नगर, नई दिल्ली को जानता है और उसने धर्मान्तरण के कार्य के लिए ही उमर गौतम को हवाला से पैसे भेजे हैं ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलाहुद्दीन को सम्बंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर तीन दिवस के ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा हैं। यहां से अग्रिम विधिक कार्रवाई , विवेचक के द्वारा की जाएगी । उन्होंने बताया कि

गिरफ्तार सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख 56 वर्ष का है। वह 306, कृष्णदीप टॉवर मिशन रोड, फतेहगंज, बड़ोदरा सिटी, गुजरात का रहने वाला है।

Exit mobile version