मऊ। यूपी एटीएस (UP ATS) और मऊ पुलिस ने पीएफआई (PFI) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है। उसकी पहचान नासिर कमाल (PFI Member Nasir Kamal) के रूप में हुई है। वह काफी समय से एटीएस की रडार पर था। नासिर लखनऊ में पीएफआई की कई मीटिंग में शामिल भी हो चुका है। उसको उर्दू, अरबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है।
नासिर (Nasir Kamal) की तलाश में जुटी थी एटीएस
पीएफआई (PFI) के सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया, “नासिर कमाल पुत्र अबूल असर कमाल कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमाराम मोहल्ले का रहने वाला है। लंबे समय से एटीएस इसकी तलाश में जुटी थी। सूचना के आधार पर हम लोगों ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।”
रेप के आरोप में IAS अफसर सस्पेंड, अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘नासिर ने पूछताछ में पीएफआई से जुड़े होने की बात स्वीकार की है। उसने बताया है कि वह पीएफआई की मीटिंग में जाता था। कई बार लखनऊ में हुईं मीटिंग में भी शामिल रहा है। उसने इस बारे में भी जानकारी दी है कि वहां किस तरह की तकरीरें होती थीं। साथ ही उसने कई पदाधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनको वह जानता है।