Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ATS के हत्थे चढ़ा PFI का सदस्य, संदिग्ध मिली आरोपी की गतिविधियां

ATS

ATS

मेरठ। जिले में एटीएस (ATS) के इनपुट पर खरखौदा पुलिस ने लोहियानगर में रह रहे PFI (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के सदस्य फिरोज रहमान को पकड़ लिया है। फिरोज रहमान मूलरूप से किठौर थाना क्षेत्र के जदौड़ा गांव का निवासी है। फिरोज से एटीएस ने घंटो पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध थी।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात एटीएस ने खरखौदा पुलिस को जानकारी दी कि लोहिया नगर में फिरोज रहमान रहता है, जो कि पीएफआई का सदस्य है। इंस्पेक्टर खरखौदा राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ रात में ही लोहिया नगर में दबिश देकर फिरोज रहमान को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, फिरोज रहमान एक पीएफआई एजेंट है तथा पीएफआई के भौतिक सिद्धांतों से प्रभावित होकर सामाजिक व धार्मिक द्वेष फैलाने का प्रयास कर रहा है। देश में स्थापित संवैधानिक मापदंडों के विपरीत देश की शांति, बंधुत्व व सुरक्षा को बाधित करने का प्रयास कर रहा है। भविष्य में कोई आपराधिक घटना की भी संभावना है।

प्रदेश के 10 जिलों में बनेंगे अत्याधुनिक न्यायालय, इन सुविधाओं से होंगे लैस

इसे देखते हुए एटीएस ने भी फिरोज रहमान से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार फिरोज रहमान पिछले 10 वर्ष से लोहिया नगर में रह रहा है तथा इन्हीं गतिविधियों में शामिल है। वह मेरठ में किसी छोटे से क्लीनिक में नौकरी करता है। हालांकि, पुलिस अभी जांच करने की बात कह रही है।

Exit mobile version