Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छांगुर बाबा धर्मांतरण केस: छठवां सहयोगी राजेश उपाध्याय गिरफ्तार, CJM कोर्ट में है क्लर्क की नौकरी

ATS arrested Rajesh Upadhyay, an associate of Changur

ATS arrested Rajesh Upadhyay, an associate of Changur

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन (Changur Baba) के सहयोगी जनपद न्यायालय में सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेशकार रहे राजेश उपाध्याय को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को एटीएस (ATS) गोपनीय तरीके से बलरामपुर पहुंची और छांगुर के करीबी न्यायालय के बाबू राजेश उपाध्याय की जांच की।

बताया जा रहा है कि राजेश उपाध्याय छांगुर (Changur Baba) के इशारे पर कोर्ट में केस मैनेज करता था। यही नहीं छांगुर के विरोधियों को फंसाने के एफआईआर (FIR) के आदेश कोर्ट से जारी करवाने में मदद करता था।

छांगुर (Changur Baba) ने राजेश उपाध्याय की पत्नी संगीता को महाराष्ट्र पुणे की प्रापर्टी में हिस्सेदारी दे रखी थी जिसमें संगीता को मुनाफा दिए जाने का खुलासा एटीएस की जांच में हुआ था। राजेश उपाध्याय के बाद अभी और गिरफ्तारी होनी है। एटीएस की टीम बलरामपुर में सक्रिय है।

Exit mobile version