Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ATS ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, मोबाइल से मिले कई विदेशी नंबर

Bangladeshi citizens

बांग्लादेशी नागरिक

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सहारनपुर में अवैध रुप से रहने वालो दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एटीएस को सूचना मिल रही थी सहारनपुर में कुछ संदिग्ध लोग विदेशी लोगो के संपर्क में है और भारत के विरुद्ध कोई षडयंत्र रच रहें हैं । इस इस सूचना को यूपी एटीएस द्वारा विकसित करने पर सहारनपुर के जनकपुरी इलाके में कमेला कॉलोनी निकट बिलाल मस्जिद के पास रहने वाले मो0 इकबाल पुत्र नूर मुहम्मद और उसके भाई मो0 फारुख को गिरफ्तार कर लिया।

बरेली के दो विधायक कोरोना पॉजिटिव, संतोष गंगवार दिल्ली में कराएंगे कोविड टेस्ट

उन्होंने बताया कि दोनों का मूल निवास ग्राम. सादाह मोनूपारा थाना.सठकनिया जिला चटगाँव बांग्लादेश है। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों सगे भाई फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2007-08 से भारत में रह रहे हैं और दोनों वर्ष 2013 में अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किये गये थे। लगभग दो वर्ष जेल में रहे । जेल से रिहा होने के बाद इन दोनों को बांग्लादेश के लिए भेज दिया गया था लेकिन दोनों वर्ष 2015 में पुनः अवैध रूप से सीमा पार करके भारत आ गए और दलालों के माध्यम से सहारनपुर के पते से फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया था। इनके कब्जे चेक बुक ,डेबिट कार्ड,जाति प्रमाण,आय प्रमाण,एम्प्लाई कार्ड,बैंक पासबुक,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट फाइल नंबर बरामद किया।

यूपी में 23 नवम्बर से खुलेंगे विश्वविद्यालय, कोविड प्रोटोकाल का करना होगा पालन

श्री ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये दोनों बांग्लादेश,अमेरिका, सऊदी अरब,इटली, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया और म्यामार के लोगों से संपर्क में हैं । इस सिलसिले में विदेशी अधिनियम तथा धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत एटीएस के लखनऊ थाने में मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार दोनों आरेपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए न्यायालय से अनुरोध किया जा रहा है।

Exit mobile version