Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईएसआई के लिए काम कर रहे शख्स को ATS ने दबोचा, जासूस ने उगले कई राज

ats interrogation

आईएसआई जासूस

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एटीएस ने एक शख्स को दबोचा है, जो आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि उसने गोरखपुर के कई महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी पाकिस्तान भेजी है।

सोनी राजदान ने शेयर की बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज

वहीं अब उससे गोरखपुर एयरपोर्ट की तस्वीर और वीडियो मांगा जा रहा था, जिसे भेजने से उसने मना कर दिया। फिलहाल कोई अहम सबूत हाथ न लगने की वजह से उसे छोड़ दिया गया है लेकिन उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए शख्स की बहन पाकिस्तान में रहती है और 2018 में वह बहन से मिलने के लिए गया था। यहीं पर वह आईएसआई के संपर्क में आया और फिर गोरखपुर की कई जानकारियां पाकिस्तान भेजने लगा, मगर बाद में उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तो पाकिस्तान से दूरी बना ली।

हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, यमुना नदी पहुंचा खतरे निशान तक

इसी बीच आईएसआई ने उससे गोरखपुर एयरपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी, जिसके बाद उसने पाकिस्तान बात करना बंद कर दिया था। पूछताछ में पता चला है कि यहां से एक फोटो भेजने के लिए उसे 5000 रुपये मिला करते थे।

Exit mobile version