Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में पकड़े गये ISIS के संदिग्ध आतंकी को लेकर ATS बलरामपुर रवाना

दिल्ली में पकड़ा गया ISIS का संदिग्ध आतंकी Suspected ISIS terrorist caught in Delhi

दिल्ली में पकड़ा गया ISIS का संदिग्ध आतंकी

नई दिल्ली। दिल्ली में ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद यूपी को अलर्ट कर दिया गया है। यूपी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने बतया कि हर जिले के पुलिस कप्तान को सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया गया है।

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली में आईईडी के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तारी के बाद पूरे यूपी में भी सतर्कता बरतने के आदेश प्राप्त हुए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी फील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

जो बिडेन बोले- कोरोना कंट्रोल करने पर ही खत्म होगी आर्थिक और रोजगार की समस्या

यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है। इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है।

 आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद कर रही है पूछताछ

गिरफ्तार आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस व यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कब और कहां-कहां की रेकी की? आईईडी कहां से लाया? दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं? ट्रेनिंग कब और कहां हुई?

इसके साथ ही उससे पूछा जा रहा है कि वह कितनी बार दिल्ली आ चुका है? दिल्ली में क्या निशाने पर था? पैसे कहां से मिलते थे? आपस में किस तरह कम्यूनिकेट करते थे? ठिकानों के बारे में पूछताछ हो रही है? मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है जांच एजेंसियों को आतंकी बरगलाने की कोशिश कर रहा है।

Exit mobile version