लखनऊ। रोहिंग्या मुस्लमानों को लेकर यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की जा रही है। महाराष्ट्र के अलावा यूपी में एक साथ पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि खलीलाबाद, बस्ती, अलीगढ़ और संत कबीरनगर में छापेमारी की गई है।
यूपी एटीएस टेरर फंडिंग को लेकर भी सबूत की तलाश कर रही है। संतकबीरनगर से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि रोहिंग्या के लोगों के लिए फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनाए जा रहे थे।