बलरामपुर। दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ को यूपी के बलरामपुर जिले पहुंच गई है। संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव का रहने वाला है। दिल्ली से एटीएएस की टीम गांव पहुंच गई है। यहां पर कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
Balrampur: Delhi Police brought ISIS operative Abu Yusuf to his native village Badhya Bhaisahi in Utraula area. He was arrested after a brief encounter in Delhi last night. pic.twitter.com/FKPbprYcKu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2020
जानकारी के मुताबिक गांव में कई थानों की पुलिस भेज दी गई है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है। ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। बढ़या भैसाही में जहां अबू युसूफ का घर है। उसके पांच सौ मीटर के आस-पास किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। गांवा वालों के मुताबिक उसके घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घर वालों से एटीएस पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, पहली बार माना कराची में रहता है दाउद इब्राहिम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह कई दिनों से अपने घर से फ़रार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम शुक्रवार को लखनऊ किसी रिश्तेदार को देखने गया था। लखनऊ पहुंचने के बाद उसने घर पर पहुंच जाने की सूचना परिवार को मोबाइल से दी थी। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बताते हैं कि परिवारजन शनिवार सुबह कोतवाली उतरौला में मुस्तकीम के लापता होने की सूचना देने गए थे। गांव में पुलिस व एटीएस की टीम छानबीन में जुटी है।
गिरफ्तार आतंकी अबू युसूफ से सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है। उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कब और कहां-कहां की रेकी की ? आईईडी कहां से लाया? दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं? ट्रेनिंग कब और कहां हुई? इसके साथ ही उससे पूछा जा रहा है कि वह कितनी बार दिल्ली आ चुका है? दिल्ली में क्या निशाने पर था? पैसे कहां से मिलते थे? आपस में किस तरह कम्यूनिकेट करते थे? ठिकानों के बारे में पूछताछ हो रही है? मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है जांच एजेंसियों को आतंकी बरगलाने की कोशिश कर रहा है।
दिल्ली व अयोध्या को दहलाने की साजिश नाकाम
देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने व अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी के धौला कुआं इलाके में रिंग रोड के पास मुठभेड़ के बाद कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े इस आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।