देश में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब दहशतगर्दों के हौसले टूटते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कानपुर में यूपी एटीएस ने हुमेद नाम के संदिग्ध आतंकी की गाड़ी बरामद कर लिया है। दरअसल, छह संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस से हुमेद नाम के शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है। हुमेद गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ओसामा का बेहद करीबी बताया जा रहा है। हुमेद की रिश्तेदारी कानपुर में है। जिसके चलते एटीएस की टीम ने कानपुर में भी छापा मारा था।
सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने हुमेद की कार को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इसी कार से आतंकी असलहे सप्लाई करते थे। सफेद रंग की इस कार का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाना था। कानपुर के रोशन नगर इलाके से एटीएस ने कार को बरामद किया गया।
जिसके बाद से रोशन नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एटीएस की कार्रवाई लगातार चल रही है। शहर के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। अगर सूत्रों के मुताबिक, चमनगंज, बेगमगज इस प्रकार आबाद नाला रोड, फेज बाग, जाजमऊ, रोशन नगर जैसे तमाम इलाकों में एटीएस के जवानों ने कुछ लोगों से पूछताछ की।
नशे की बड़ी खेप के साथ गुजरात तट पर पकड़ी गईं ईरानी नौका, सात लोग गिरफ्तार
एटीएस की छापेमारी के बाद भी कानपुर पुलिस एक्शन मोड में दिखी। डीसीपी वेस्ट बीबी जी एस मूर्ति ने बताया कि सभी थानेदारों को चेकिंग के निर्देश दिए और संदिग्ध वाहनों की विशेष तौर पर चेकिंग की जा रही है। डीसीपी वेस्ट मूर्ति ने एटीएस की अपनी कार्रवाई पर कोई भी टिप्पणी करने मना कर दिया।
आतंकियों ने देश में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश रची थी। उनके निशाने पर कई नामचीन लोग भी थे। इसी के साथ ही कई शहरों में धमाके करने की भी योजना आतंकवादियों ने बना रखी थी। वहीं उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भी आतंकी दहशत फैलाने वाले थे।