Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस टीम प्रयागराज पहुंची

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed and Ashraf shot dead

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद ( Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) को गुरुवार रात धूमनगंज थाने की पुलिस ले गई। आज (शुक्रवार) दोनों से पूछताछ के लिए ATS की टीम प्रयागराज पहुंच गई है।

एटीएस को दोनों के आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबंध होने के अलावा पाकिस्तान से आने वाले असलहों का इनपुट मिला है। एटीएस की टीम दोनों का आमना-सामना भी करा सकती है। अदालत से 17 अप्रैल तक पूछताछ करने की मंजूरी मिली है। इसलिए असद के जनाजे में अतीक और अशरफ शामिल नहीं हो पाएगे।

‘सुपर चोर’ बंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बन चुकी है फिल्म, बिग बॉस में भी जा चुका

बताया जा रहा है कि असद (Asad) का शव आज प्रयागराज पहुंच जाएगा। उसके नाना और मामा जनाने में शामिल होंगे। चर्चा है कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद को देखने के लिए सरेंडर कर सकती है।

Exit mobile version