Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानव तस्करों पर कसा ATS का शिकंजा, इस्माइल को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी

बांग्लादेश व म्यांमार के निवासियों को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में पहचान बदलकर बसाने वाले गिरोह की परतें एक-एक की खुलना शुरू हो गई हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छह महीनें में की छानबीन के दौरान इस सिंडीकेट से जुड़े कई चेहरों को बेनकाब किया है।

इस कड़ी में अब रोहिंग्या किशोरियों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मुहम्मद नूर व उसके साथियों के बारे में भी एक-एक कर अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। त्रिपुरा में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिक नूर ने पश्चिम बंगाल सीमा पर भी गहरा नेटवर्क बना रखा था। बीते कुछ वर्षों में वह पश्चिम बंगाल की सीमा पर करीब 20 बार गया था और वहां बांग्लादेशी व म्यांमार के लोगों को घुसपैठ कराई थी। एटीएस अब उसके गिरोह के कुछ अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

एटीएस ने नूर के गिरोह के सदस्य मुहम्मद इस्माइल को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इस्माइल से पूछताछ में भी नूर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं, जिसकी नूर ने पूछताछ के दौरान एटीएस को भनक तक नहीं लगने दी थी। नूर के कुछ साथी दिल्ली व एनसीआर में सक्रिय हैं।

सूत्रों का कहना है कि नूर के संपर्क में कई हवाला कारोबारी भी थे, जिनकी मदद से घुसपैठियों से वसूली गई रकम को वह बांग्लादेश भी भिजवाता था। नूर के साथी म्यांमार निवासी रहमतउल्ला व शबीउर्रहमान उर्फ शबीउल्लाह भी पश्चिम बंगाल की सीमा पर घुसपैठियों को लेने जाते थे। इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ठेके पर काम दिलाया जाता था। बदले में उनसे मोटा कमीशन वसूला जाता था।

एटीएस अब गिरोह से जुड़ी और जानकारियां हासिल करने के लिए इस्माइल को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि नूर से पूछताछ के बाद ही एटीएस ने बरेली से म्यांमार के निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version