लखनऊ। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शातिर अपराधी की करोड़ों की सम्पत्ति को कुर्क (Attach Property) किए जाने का आदेश पारित हुआ है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अनौरा निवासी रामनरेश यादव की चार करोड़, दो लाख, 39 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क (Attach Property) किए जाने का आदेश पारित किया गया है।
उसके खिलाफ दस मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास, गैंगस्टर के हैं। अभियुक्त ने 1992 में अपराध जगत में प्रवेश किया और अन्य साथियों को साथ में लेकर एक संगठित गिरोह बना लिया।
अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए अपराध किया। उसने अपराध से कमाए गए रकम से करोड़ों की सम्पत्ति बना ली थी।