Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुर्क हुयी एलायंस बिल्डर की 20 करोड़ की संपत्ति

House Attached

House Attached

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिला प्रशासन ने मुनादी करा कर भू-माफिया एलायंस बिल्डर की 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क (Attached Property) कर ली।

गैंग लीडर रमनदीप सिंह के भाई अमनदीप सिंह के स्टेडियम रोड पर रेजिडेंसी गार्डन स्थित करीब 20 करोड़ कीमत के ऑफिस को कुर्क कर दिया है। इससे पहले सार्वजनिक ढिंढोरा पिटवा कर मुनादी कराई गई जिसके बाद कुर्की प्रक्रिया अपनाई गई और संपत्ति पर प्रशासन ने कब्जा कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि एलायंस बिल्डर की प्रथम चरण में 35 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की गई थी। करीब 89.44 करोड़ की प्रॉपर्टी रविवार दोपहर जब्त की गई। सोमवार अपराहन एलायंस बिल्डर का 20 करोड़ के ऑफिस को कुर्क (Attached Property) किया गया है। बची 69.44 करोड़ की संपत्ति की कुर्की जल्द की जाएगी।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने 29 अप्रैल को भूमाफिया रमनदीप सिंह डी-160 223 गैंग लीडर, उनके भाई शहदाना निवासी अमनदीप सिंह, रेजीडेंसी गार्डन निवासी हनी कुमार भाटिया, जनकपुरी निवासी अरविंदर सिंह, भाई युवराज सिंह और सतवीर सिंह की 89.44 करोड की प्रॉपर्टी जब्त करते हुए कुर्की आदेश जारी किया था। एसडीएम सदर प्रशासक नियुक्त हुए थे।

इसी क्रम में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर सोमवार अपराहन एसपी सिटी राहुल भाटी, एसडीएम प्रत्यूष पांडेय, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ श्वेता यादव के साथ इस्पेक्टर कैंट बलबीर सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह के साथ पुलिस टीम रेजीडेंसी गार्डन स्थित एलायंस बिल्डर के ऑफिस पहुंची। पहले जिलाधिकारी शिवानंद द्विवेदी द्वारा जारी आदेश पढ़कर सुनाया गया और ढोल नगाडा से मुनादी कराई गई फिर 20 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क किया।

पुलिस द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि भू माफिया एलायंस बिल्डर पर 35 मुकदमे हैं। इसमें एमडी अरविंदर सिंह 09 मुकदमे – 06 इज्जतनगर, 02 प्रेमनगर, 1 थाना बारादरी, डायरेक्टर रमनदीप सिंह 08 मुकदमे – 4 इज्जतनगर,, 4 बारादरी , ,डायरेक्टर अमनदीप सिंह 05 मुकदमे थाना इज्जतनगर,डायरेक्टर हनी भाटिया 04 मुकदमे थाना इज्जतनगर, डायरेक्टर युवराज सिंह 06 मुकदमे थाना इज्जतनगर, बारादरी और डायरेक्टर सतवीर सिंह 03 मुकदमा थाना इज्जतनगर में आपराधिक इतिहास दर्ज है।

Exit mobile version