Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, रिश्तेदारों की 5.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

गाजीपुर। जिला प्रशासन ने एक बार फिर माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस प्रशासन ने बुधवार को मुख्तार (Mukhtar Ansari)  के साले शरजील रजा, अनवर शहजाद के नाम की 5.10 करोड़ सम्पत्ति को कुर्क (Attached property) किया है।

क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई है।

मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, ED ने LDA से मांगा अवैध संपत्ति का ब्यौरा

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari)  की सदर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव स्थित बेनामी संपत्ति कुर्क गई है, जो कि डॉन मुख्तार अंसारी के सालों के नाम पर दर्ज है।

पोस्टमार्टम हाउस में बड़ा खेल, महिला का भेजा शव, मिली पुरुष की डेडबॉडी 

बबेड़ी गांव स्थित गाटा संख्या 446 रखवा 0.3134 हेक्टयर जमीन को जिला प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी में कुर्क (Attached property)  की गई, जिसकी बाजार कीमत 5 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले भी मुख्तार अंसारी गैंग के ऊपर कुर्की की कई बड़ी कार्यवाही की जा चुकी हैं।

Exit mobile version