Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन अभियुक्तों की 21 करोड़ 90 लाख 89 हजार की संपत्ति कुर्क

House Attached

House Attached

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के मौदहा क्षेत्र में पुलिस ने डरा धमकाकर बलपूर्वक अर्जित की गयी तीन गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों की 21 करोड़ 90 लाख 89 हजार की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क (Attached Property ) कर दी ।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के परछा गांव निवासी अभियुक्त मुईनुद्दीनउर्फ जुम्मू, सरफुद्दीन उर्फ बुद्धू, व आफताब तीनों के खिलाफ कई मुकदमें मौदहा थाने में दर्ज हैं।

पुलिस का कहना है कि ये पेशवेर अपराधी है। सभी डरा धमकाकर बलपूर्वक लोगों की जमीन व मकान पर कब्जा कर लेते थे। लोगो के साथ आए दिन रंगदारी मांगते व मारपीट करते थे।

अभियुक्तों ने अकूत संपत्ति पत्नी, पुत्र बहन के नाम करा रखी है इनकी संपत्ति 51 हेक्टेयर भूमि, 16 मकान, दस वाहन, 51 हजार रुपये बैंक जमा कुल मिलाकर इनकी कीमत 21 करोड़ 90 लाख 89 हजार 234 रुपये बतायी गयी है। चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली गयी है ।इसके पहले भी कई अपराधियों की संपत्ति को कुर्क (Attached Property ) की गयी थी।

Exit mobile version