Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात सुनील राठी के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा

बागपत। जिले के छपरौली थाना पुलिस ने रविवार को परमवीर हत्याकांड के आरोपित कुख्यात सुनील राठी (Sunil Rathi) की मां और भाई के अदालत में पेश न होने पर उनके टीकरी स्थित मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है।

छपरौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 22 जून 2020 की शाम कुरड़ी थाना छपरौली में परमवीर तुगाना व उसके साथियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी जिसमें परमवीर तुगाना समेत कई लोग घायल हो गए थे। बाद में परमवीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

मामले में सुनील राठी, उसकी मां राजबाला भाई अरविंद राठी निवासी टीकरी थाना दोघट सहित 15 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में राजबाला और अरविंद अदालत में पेश नहीं हुए जिसमें राजबाला और अरविंद के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस उनके मकान पर चस्पा कराया गया है।

इसकी मुनादी भी कराई गई है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के एक मामले में 2020 में पहले भी डीएम बागपत के आदेश पर सुनील राठी के मकान की कुर्की हो चुकी है।

Exit mobile version