औरैया। क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में धारा 147/148/149/302 बनाम रिषी उर्फ बाॅबी यादव पुत्र सुशील कुमार निवासी गहेसर थाना दिबियापुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
वांछित अभियुक्त काफी प्रयासों के बाद गिरफ्तार न किया जा सका और ना ही न्यायलय के समक्ष आत्मसमर्पण किया। केस डायरी के अनुसार अभियुक्त के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा बीते 15 जून को आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी जारी की गयी थी जो अभियुक्त के विरूद्ध विधिवत तामीली की गई।
अभियुक्त के विरूद्ध आक्षेपित अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा ने टीम के साथ उपस्थित होकर अभियुक्त की निजी चल सम्पत्ति को कुर्क (Attachment of property) किया गया।