Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधानमंत्री की गाड़ी पर भीड़ ने किया हमला, तोड़े शीशे-कहे अपशब्द

PM Shahbaz Sharif

PM Shahbaz Sharif

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ( Shahbaz Sharif) की गाड़ी पर गुस्साए लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और उन्हें अपशब्द कहे। यह घटना पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुई है, जिसे कभी उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता था।

‘एक्सप्रेस न्यूज’ ने बृहस्पतिवार को खबर दी, ‘बुधवार देर रात लाहौर में लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज ( Shahbaz Sharif) की गाड़ी पर हमला कर दिया, खिड़की के शीशे तोड़ दिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।’

इसमें कहा गया कि शहबाज ( Shahbaz Sharif) आगामी चुनावों के सिलसिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के मकसद से शहर का दौरा कर रहे थे, तभी भीड़ ने उनकी गाड़ी रोक ली और हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बृहस्पतिवार को शहबाज ने कहा कि उन्होंने उनकी गाड़ी रोकने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना।

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, नहीं बढ़ेगी EMI

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ लोगों ने मेरी कार रोकी और अपनी समस्याएं बताईं। आज, मैंने उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, उनके क्षेत्र की समस्या सुनी और इसे हल करने का आश्वासन दिया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे।

Exit mobile version