Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेकिंग करने गई विद्युत टीम पर हमला, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

Bowler beats umpire for giving wide ball

Bowler beats umpire for giving wide ball

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को चेकिंग करने पहुंची विद्युत टीम (Electricity Team) पर कुछ लोगो ने ईट पत्थरों से हमला (Attack) कर दिया। विद्युत कर्मियों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

विद्युत विभाग के अवर रंजीत सिंह विद्युत कर्मियों की टीम के साथ शनिवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला राजपूताना में बिजली चेकिंग करने पहुंचे थे। आरोप है चेकिंग के दौरान कुछ लोगो ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। विद्युत टीम किसी तरह जान बचाकर भागी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मामले की जांच की।

इधर अवर अभियंता रंजीत सिंह ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शेखू पुत्र अनवर हाजी, मुख्तार हुसैन पुत्र गुस्ताक हुसैन व इंतजार हुसैन पुत्र हाजी मुस्ताक हुसैन निवासीगण मस्जिद वाली गली, राजपूताना के खिलाफ ईट पत्थर फेंकने व सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी दक्षिण का कहना है कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version