Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यमन के अदन हवाई अड्डे पर हुए हमले में पांच लोग मारे गए, दर्जनों लोग घायल

aden airport

aden airport

सना। गृह युद्ध से जुझ रहे अरब देश यमन के अदन हवाईअड्डे बुधवार को बड़ा ब्‍लास्‍ट हुआ। विमान के उतरते ही यह ब्‍लास्‍ट हुआ। अभी तक सरकार के किसी मंत्री के घायल होने की सूचना नहीं है। इस दौरान फायरिंग भी हुई। इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। हमले के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। एक स्थानीय सुरक्षा स्रोत के हवाले से समाचार एजेंसी रायटर ने यह रिपोर्ट दी है।

नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे के बाद इस मेट्रो स्टेशन से नहीं निकल सकेंगे यात्री

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर कई शव देखे गए हैं। अफसरों ने अपनी पहचान नहीं बताई क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एयरपोर्ट की इमारत के पास मलबा और टूटे कांच दिखाई दे रहे हैं। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना के कुछ ही समय पहले यमन के लिए देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों का एक विमान सऊदी अरब से पहुंचा था।

Exit mobile version