Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार विधानसभा में मारपीट और हाथापाई , अध्यक्ष से विधेयक छीनने की कोशिश

बिहार विधानसभा

बिहार विधानसभा

पटना। बिहार विधानसभा में हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को विधानसभा में मारपीट और हाथापाई की नौबत तक आ गई। ताजा घटनाक्रम में विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के हाथ से विधेयक छीनने की कोशिश की। साथ ही, सुरक्षा बलों के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम तक नहीं होगी कोई हड़ताल, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

बता दें कि बिहार विधानसभा में विशेष सशस्त्र विधेयक पर चर्चा की जा रही है और विपक्षी दल इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। साथ ही, धरने पर भी बैठे हुए हैं। मंगलवार को जब सदन में विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तब विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर तक पहुंच गए और विधेयक की कॉपी छीनने की कोशिश करने लगे। इस दौरान सुरक्षा बलों और विधायकों के बीच हाथापाई हो गई।

मंगलवार को बिहार विधानसभा में भारी हंगामे के बीच बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पेश किया गया, जिसके विरोध में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारों भी लगाए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ाया, सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद

विधानसभा के बाहर भी किया था प्रदर्शन

बता दें कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा घेरने की कोशिश की तो पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे राजद कार्यकर्ता भड़क गए और पत्थरबाजी करने लगे। उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने जमकर लाठियां फटकारीं।

Exit mobile version