Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के घर पर हमले की कोशिश, सुरक्षाबलों ने 500 मीटर पहले रोका

manipur cm biren singh

Biren Singh

इंफाल। मणिपुर के इम्फाल पूर्व में आज स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब गुस्साई भीड़ ने सीएम बीरेन सिंह ( CM Biren Singh) के हेइनगांग स्थित निजी आवास में घुसने की कोशिश की। हालांकि सीएम आवास से 500 मीटर दूर सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका। भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

खबरों के मुताबिक इम्फाल ईस्ट के हेइनगांग इलाके में भी फायरिंग की घटना सामने आई हैं। इस संदर्भ में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

इससे पहले, 27 सितंबर को उग्र भीड़ ने थौबल जिले में भाजपा के एक मंडल कार्यालय को जला दिया था।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब जातीय तनाव के बीच भाजपा कार्यालय पर हमला हुआ है। इससे पहले जून में थौबल जिले में भाजपा के तीन दफ्तरों में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी।

निर्दयी मां ने पहले बेटी का काटा गला, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

भाजपा थौबल जिला कार्यालय में तोड़फोड़ की गई, क्योंकि भीड़ ने कार्यालय के गेट, खिड़कियां और परिसर में खड़ी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो की विंडशील्ड को नष्ट कर दिया।

Exit mobile version