रायबरेली। दुकान के अंदर सो रहे दुकानदार को जिंदा जलाने का एक सनसनीखेज मामला गुरुवार को सामने आया है। घटना में दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गया और दुकान भी जलकर खाक हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहब्बत नगर में रहने वाला सुनीत बुधवार को अपने किराना की दुकान के अंदर सो रहा था। आरोप है कि गुरुवार की भोर करीब पांच बजे कुछ लोगों ने दुकान के नीचे दराज से पहले पेट्रोल छिड़का फिर उसमें आग लगा दी। दुकान के अंदर आग की लपटे देख दुकानदार आवाक रह गया। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद दुकान से बाहर निकला।
इस दौरान वह काफी झुलस गया और दुकान का सामान जलकर राख हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझती कब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया था।
दुकान में एक लाख से अधिक रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और सीएचसी में उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।