जम्मू । जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पर रविवार को सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य घायल हो गए।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आतंकवादियों का एक समूह सात अगस्त से कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की ताक में लगा था और आज भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान भारतीय सेना के सतर्क जवानों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर एफआईआर की मांग, योगी को लिखा पत्र
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान के बाद पता चला कि आतंकवादी घटना स्थल से शव को खिंचकर ले गए है।
उन्होंने कहा कि घटना स्थल से एक एके 47 राइफल, दो एके 47 मैगजीन और कुछ खाने के सामान बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि खाने और कुछ अन्य वस्तुओं पर पाकिस्तान के निशान मिलना उसके जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का स्पष्ट प्रमाण दर्शाता हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को विफल करने के लिए नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठ रोकने के लिए एक मजबूत ग्रिड लगाई हुई है।