Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व ब्लाक प्रमुख के अपहरण का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

Kidnap

kidnap

उत्तर प्रदेश में देवरिया के मदनपुर इलाके के पकड़ी बाजार के पास शुक्रवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष प्रजापति को मारपीट कर जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण का प्रयास किया गया।

पुलिस की सक्रियता को देख अपहरणकर्ता उन्हें एक चौराहे पर छोड़कर फरार हो गये।इस घटना को ब्लाक प्रमुख की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अम्बिका राम ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि भलुअनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष प्रजापति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट किया था और वे उस घटना के बाद अचानक गायब हो गये। पूर्व ब्लाक प्रमुख के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख दोपहर बाद बेलडार रोड पर उनको गाड़ी से ले जा रहे बदमाशों ने छोड़कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि पीड़ित पूर्व ब्लाक प्रमुख का तहरीर लेकर तथा मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करे। इस सम्बन्ध में संतोष प्रजापति ने मदनपुर थाना पहुंच कर इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात लोग के खिलाफ तहरीर दिया है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

Exit mobile version