Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुष्कर्म पीड़िता को दोबारा अगवा करने का प्रयास, विरोध करने पर कर दी गवाह की हत्या

murder

murder

शामली जनपद में सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। दुष्कर्म मामले के मुकदमे में गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

शामली जिले के कैराना इलाके के एक गांव में दो साल पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में गांव के ही दो आरोपी जेल गए थे। अब दोनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

वहीं सोमवार सुबह पीड़ित युवती अपनी सहेली के साथ मंदिर में पूजा के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने युवती को घसीट लिया और जंगल में ले जाने लगे। इसके बाद सहेली ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी।

देश छोड़ने की जल्दी पड़ी भारी, उड़ते विमान से गिरे तीन अफगानी

सूचना मिलते ही युवती की मां और मुकदमे का गवाह अजय मौके पर पहुंचे और आरोपियों का विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी अजय को घसीटते हुए जंगल में ले गए और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

वहीं सूचना पर एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version