मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपित चचेरा भाई फरार हो गया जबकि आरोपित के घर शिकायत की गई तो पीड़िता की मां से मारपीट की गई। पीड़िता की मां ने बुधवार को पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की है।
लिसाड़ी गेट थाने में बुधवार को पहुंची महिला ने कहा कि उसका पति राजस्थान में कपड़े की फेरी लगाता है। बुधवार को वह घर का सामान लेने दुकान पर गई थी तो उसकी बेटी घर पर अकेली थी। उसी दौरान लड़की का चचेरा भाई जेनुल घर में आ गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।
आरोपित ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की और मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह से मुंह से कपड़ा निकाल कर लड़की ने शोर मचा दिया। इस पर आरोपित जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
पीड़िता की मां ने आरोपित के घर जाकर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर लिसाडी गेट उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।