मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में ससुर ने अपनी बहू से दुष्कर्म (Rape) का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता की इस हरकत का बेटे और बहू ने विरोध किया तो उसने दोनों को जहरीला पदार्थ दे दिया। उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर को बेटे की मौत हो गई।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने बताया कि उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखता था। गुरुवार को जब उसका पति घर में नहीं था और वह बाथरूम में नहा रही थी। तभी मौका देख कर ससुर बाथरूम के अंदर आ गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
मामले में पीड़िता की नंद ने बताया कि भैया को घर आने पर भाभी ने पूरी घटना बताई तो भैया-भाभी ने इस संबंध में पापा को हड़काया और पुलिस में शिकायत की बात की तो उन्होंने रात्रि में किसी समय धोखे से भैया-भाभी को जहरीला पदार्थ खिला दिया। दोनों की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में आसपास के लोगों ने भैया-भाभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर में उसके भैया की मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती बहू ने बताया कि बीते छह माह पहले ही उसका निकाह हुआ था। इसके बाद से ही ससुर उस पर बुरी नीयत रखता था। तीन बार मेरे साथ छेड़खानी की। कुंदरकी थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी ससुर फरार है, जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।