हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे के तपोभूमि के पास एक युवक ने पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मासूम के शोर मचाने पर परिजन उसके पास पहुंचे और भाग रहे आरोपी को पकड़ कर जमकर मारा पीटा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। रविवार को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के इमिलिया थोक निवासी एक पांच वर्षीय मासूम शनिवार की देर शाम शौच के लिए नाले के किनारे गई थी। तभी इसी मोहल्ले के युवक सुरेश कुशवाहा ने बच्ची कक दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उधर, बच्ची के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश में निकले।
जब नाले किनारे पहुंचे तो बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। तब परिजन बच्ची की आवाज की ओर दौड़ पड़े। तभी आरोपी भागने लगा। तब लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीपी सिंह आरोपी को हिरासत में लेकर थाने में ले आये। पीड़ित के पिता पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर वीपी सिंह रविवार को बताया कि आरोपी सुरेश कुमार कुशवाहा ने कस्बे में एक 14 साल की बालिका से रेप किया था जिस पर ये जेल गया था। गौरतलब हो कि इसके पहले भी आरोपी रेप की घटना में जेल गया था। मौजूदा समय जमानत पर बाहर है।