मुंबई में सोमवार सुबह से बिजली गुल है। इसके चलते मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और अन्य इलाकों की बिजली चली गई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। BEST का कहना था कि टाटा पावर की इनकमिंग सप्लाई फेल होने की वजह से बिजली गुल हुई है।
उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित होने पर रेलवे ने बताया कि टाटा पावर कंपनी की ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई में बिजली की आपूर्ति 10.05 बजे बाधित हो गई। बोरीवली से विरार के बीच आवश्यक उपनगरीय ट्रेनों के संचालन के लिए वसई रोड पर उपलब्ध MSETCL से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने कहा कि आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trombay units once the MSETCL transmission lines are connected. inconvenience is regretted.
— TataPower (@TataPower) October 12, 2020
रेलवे ने कहा कि चर्चगेट से बोरीवली के बीच की सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। टाटा पावर कंपनी द्वारा बिजली की आपूर्ति बहाल होते ही फिर से ये सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
बिहार : कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार का निधन, दिल्ली के मेदांता में थे भर्ती
ट्रेन यात्रियों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। इस बीच, बोरीवली से विरार के बीच आवश्यक उपनगरीय ट्रेनों के संचालन के लिए वसई रोड पर उपलब्ध MSETCL से बिजली की सप्लाई की जा रही है।
चर्चगेट-बोरीवली खंड के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
नीति टेलर ने ससुराल में निभाई पहली रसोई की रस्म, तस्वीर हुई वायरल
बता दें कि मुंबई टाउनशिप में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट की ग्रिड फेल हो गई है। मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है। ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ हिस्सों में बिजली आ गई है। बाकी इलाकों में बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है।