Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के कला विषय के अभ्यर्थियों की अटकी नियुक्ति

प्रयागराज| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती 2018 के कला विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई है । लोक सेवा आयोग ने इस विषय के पुरुष और महिला शाखा को मिलाकर 468 पदों के लिए इतने ही अभ्यर्थियों का चयन कर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद पत्रावली शिक्षा निदेशालय को नियुक्ति की संस्तुति के साथ भेजी थी।

पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर के सपोर्ट में उतरे इरफान पठान

चयनित अभ्यर्थियों में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके पास बीएड की डिग्री नहीं है लेकिन उनका दावा है कि उनके पास इसके  समकक्ष कोई अन्य डिग्री है। जिसके आधार पर आयोग ने इनका चयन किया है।  शिक्षा निदेशालय ने आयोग से इसी पर स्पष्टीकरण मांगा है कि इनकी  डिग्री बीएड के समकक्ष है या नहीं।

‘अगर आपने ‘माल’ नहीं लिया, तो क्यों पड़ी 12 वकीलों की जरूरत?’ : शर्लिन चोपड़ा

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि शिक्षा निदेशालय से पत्रावली वापस आई है जिन अभ्यर्थियों ने बीएड के अलावा उसके समकक्ष होने का दावा करते हुए दूसरी डिग्री लगाई है उनके बारे में विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। राय मिलने के बाद जो भी स्थिति होगी उससे शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version