Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इतनी स्पेशल ट्रेनों को बदला रूट, देखें लिस्ट

Special trains will run for PET exam

Special trains will run for PET exam

भारतीय रेलवे ने पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया है।

जिसमें चार ट्रेनों को सीमित समय के लिए कैंसिल किया गया है, जबकि दो दर्जन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी….

1-  ट्रेन नंबर 02550 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.06.2021 से 30.06.2021 तक रद्द रहेगा।

2- ट्रेन नंबर 02549 कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 से 01.07.2021 तक रद्द रहेगा।

3- ट्रेन नंबर 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 28.06.2021 एवं 29.06.2021 को रद्द रहेगा।

4- ट्रेन नंबर 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 एवं 30.06.2021 को रद्द रहेगा।

इन 24 स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव….

1- 28 जून, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलेगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड एवं माताभंगा स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव होगा।

2- 27, 28 एवं 30 जून, 2021 को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यूकूचबिहार के रास्ते चलाई जाएगी। इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड एवं माताभंगा स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव होगा।

3- 28 एवं 30 जून, 2021 को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाई गुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

4- 27 जून,2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

5- 29 जून,2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलाई जाएगी। इस गाड़ी का अलीपुरद्वार स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव होगा।

6- 27 एवं 30 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन- रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

7- 28 जून,2021 को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

8- 30 जून,2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

9- 29 जून, 2021 को भगत की कोठी (जोधपुर) से चलने वाली ट्रेन नंबर 05623 भगत की कोठी-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी। इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन पर 05 मिनट का ठहराव होगा।

10- 30 जून, 2021 को बीकानेर से चलने वाली 05633 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

11- 29 जून, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

12- 28 जून, 2021 को देवघर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05625 देवघर-अगरतल्ला विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलाई जाएगी.

13- 27, 28 एवं 30 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

14- 30 जून, 2021 को गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा-वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

15- 29 जून, 2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 05955 कामाख्या-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

16- 29 जून, 2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 05948 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

17- 01 जुलाई, 2021 को गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05632 गुवाहाटी-बाड़मेर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

18- 28 जून, 2021 को अगरतल्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 02501 अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा-वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

19- 27 जून, 2021 को अगरतल्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

20- 30 जून, 2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02552 कामाख्या-यशवंतपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

21- 29 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्श्न के रास्ते चलाई जाएगी।

22-  29 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुरद्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्श्न के रास्ते चलाई जाएगी।

23-30 जून, 2021 को गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05668 गुवाहाटी-गांधीधाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्श्न के रास्ते चलाई जाएगी।

24-  30 जून,2021 को डिब्रूगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाईगुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।

Exit mobile version