Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Atul Suicide Case : पत्नी निकिता सिंघानिया, सास-साले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Atul suicide case

Atul suicide case

नई दिल्ली। इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) , उसकी सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police)  के हत्थे चढ़ गए हैं। बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने शनिवार को तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। इसके बाद तीनों को बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 Day Judicial Custody) में भेज दिया है। इस बात की जानकारी बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने रविवार को दी।

बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police)  ने बताया कि अतुल सुभाष (Atul Subhash)  की पत्नी निकिता सिंघानिया को 14 दिसंबर को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 Day Judicial Custody) में भेज दिया गया।

अतुल सुभाष के सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, पत्नी, सास और साले को पुलिस ने किया अरेस्ट

9 दिसंबर को, अतुल का शव दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु (South-East Bengaluru) के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था। आत्महत्या करने से पहले सुभाष ने एक वीडियो और नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर झूठे मामलों में फंसाकर उनका लगातार उत्पीड़न कर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। मराठाहल्ली पुलिस (Marathahalli Police) ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया तथा निकिता और दो अन्य को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version