Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली के खंभे से टकराकर ऑडी कार के उड़े परखच्चे, सात लोगों की मौत

accident

सात लोगों की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण कार एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई है। सोमवार रात करीब 2.30 बजे तेज रफ्तार ऑडी कार एक पेड़ से क्रैश हो गई। अदुगोड़ी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में 3 महिलाएं थीं। सभी सवार 20 से 30 साल के थे।

कमिश्नर ने कहा कि कार कहां से आ रही थी इसकी जांच की जा रही है। मैंने सुझाव दिया है कि जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाए कि क्या ड्राइवर नशे में था। जब रोड खाली थी तब ड्राइवर ने बहुत तेज गाड़ी चलाई।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान आपस में भिड़े वर्दीधारी, एक दूसरे को किया लहूलुहान

वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार दुर्घटना में मारे गए सात लोगों में डीएमके विधायक वाई प्रकाश के पुत्र करुणा सागर (28) और पुत्रवधु बिंदु (28)  की  मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात यह दुर्घटना कोरामंगला में हुई। मृतकों में केरल के अक्षय गोयल, इशिता (21), धनुषा (21) और हुबली के रोहित और हरियाणा के रहने वाले उत्सव शामिल हैं।

Exit mobile version