Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दर्शकों ने फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को रिलीज होने से रोका

'Bachchan Pandey'

'Bachchan Pandey'

मुंबई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) फिल्म देखने भारी संख्या में लोग सिनेमा हॉल्स पहुंच रहे हैं। इस मूवी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (‘Bachchan Pandey’) भी रिलीज हुई है। इस बीच एक वीडियो वायरल है जिसमें कुछ लोग सिनेमाघर में हंगामा करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उड़ीसा के एक सिनेमाघर का है। वहां कुछ लोगों ने ‘बच्चन पांडे’ (‘Bachchan Pandey’) की स्क्रीनिंग जबरदस्ती रुकवाकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) चलाने की मांग की। वीडियो में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते और लोगों को थिएटर से जबरन उठाते भी दिख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद स्टाफ को शो बंद करना पड़ा।

अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज के अगले हफ्ते ही होंगी ‘RRR’रिलीज

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उड़ीसा के कस्बे संबलपुर की है। यहां Eylex सिनेमा हॉल में बच्चन पांडे (‘Bachchan Pandey’) फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाई गई। वायरल वीडियो में कुछ लोग नारे लगाते सिनेमाहॉल में दिखाई दे रहे हैं। वे नारे लगा रहे हैं, हिंदुस्तान में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा। इसके बाद वे थिएटर के अंदर दिख रहे हैं और फिल्म देख रहे लोगों से बाहर निकलने को कहते हैं।

मजहबी कट्टरता की अमानवीय विभीषिका को प्रकट करती है ‘द कश्मीर फाइल्स’: योगी

फिल्म बच्चन पांडे (‘Bachchan Pandey’) का बॉक्स ऑफिस क्लैश ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) से है। दर्शकों के बंट जाने से सिनेमाघरों में कम भीड़ जुट र ही है। ट्रेड ऐनालिसिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वीकेंड पर  बच्चन पांडे (‘Bachchan Pandey’) का कलेक्शन कम रहा। इसकी वजह ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) मूवी ही है। बच्चन पांडे (‘Bachchan Pandey’) का अब तक का बिजनस 37.25 करोड़ रुपये है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) दूसरे वीक में 167.45 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

Exit mobile version