Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट को हर कीमत पर बाहर निकालना चाहती है ऑडियंस

Audience wants to get this Indian Idol contestant out at all costs

Audience wants to get this Indian Idol contestant out at all costs

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) पिछले कई दिनों से निशाने पर है। दरअसल जबसे किशोर कुमार(Kishore Kumar) के बेटे अमित कुमार(Amit Kumar) एपिसोड में आए थे तब से ही शो सुर्ख़ियों में हैं। बता दे अमित कुमार शो में बतौर गेस्ट गए थे और शो के बाद उन्होंने मेकर्स को लेकर खुलासे किए। उन्होंने कहा कि शो के मेकर्स ने उनसे कहा था कि चाहे कोई कैसा भी परफॉर्म करे आपको उनकी तारीफ करनी होगी। बता दे उनके इस बयान के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अमित का मजाक बनाते हुए हाल के एपिसोड में आए गेस्ट कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल और रूपकुमार राठौड़ से पूछा कि आप सच में सभी की तारीफ कर रहे हैं या आपको हमारी टीम ने ये कहने को कहा है?

जैस्मीन भसीन और अली गोनी ने आखिर क्यों छुपाई इतनी बड़ी बात?

बता दे इस स्टेटमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण और शो की कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया को ट्रोल किया जा रहा है। ऑडियंस शनमुखप्रिया के सिंगिंग स्टाइल से गुस्सा है और उनका कहना है कि वह गानों को अपने स्टाइल में गाकर खराब कर देती हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की मांग है कि शनमुखप्रिया को एलिमिनेट हो जाना चाहिए। दरअसल हाल ही के एपिसोड में शनमुखप्रिया मे आशीष कुलकर्णी के साथ हमको सिर्फ तुमसे प्यार है गाना गाया था और उनकी इस परफॉर्मेंस से यूजर्स काफी निराश हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि वह ओरिजनल गाने को खराब कर देती हैं। तो कोई कह रहा है कि वह गाने की रियल ट्यून बदल देती है जो बहुत खराब लगता है।

 

 

Exit mobile version