Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस साल का 15 अगस्त होगा कुछ खास, सेना के हेलिकॉप्टर करेंगे पुष्पवर्षा

Independence Day

Independence Day

इस साल 15 अगस्त खास रहने वाला है। दरअसल, रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री अहम मुद्दों को अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि जैसे ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, भारतीय वायु सेना (IAF) के दो Mi-17 1V  हेलिकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार ऐसा होगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पहले हेलिकॉप्टर के कैप्टन विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट होंगे, जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा के हाथ में होगी।

फूलों की वर्षा के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भाषण के खत्म होने पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के लगभग 500 एनसीसी कैडेट (सेना, नौसेना और वायु सेना) भाग लेंगे।

चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक सहित 86 मेडल, देखें पूरी सूची

इस बार टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी लाल किले पर होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया है। इन खिलाड़ियों में जैवलिन थ्रोवर और गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी शामिल होंगे। ओलंपिक गए खिलाड़ियों के अलावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्पोर्ट्स फेडरेशन के अधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक अब तक का सबसे बेहतर ओलंपिक रहा है। देश को सबसे अधिक सात मेडल मिले हैं।

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां, सुरक्षाबल और राज्यों की पुलिस फोर्स मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं। दिल्ली पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही हैं तो वहीं दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा को काफी कड़ा किया गया है। स्टेशन पर दिल्ली पुलिस, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, बम स्क्वॉड की टीम, डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है।

Exit mobile version