अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में ज्योतिष पीठाधीश्वर द्वारिका शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने राम मंदिर निर्माण के लिये निकाली गयी तिथि पांच अगस्त को अशुभ बताये जाने पर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भादों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था और यह सम्पूर्ण मास शुभ होता है।
श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिये पांच अगस्त को भूमि पूजन का शुभ दिन है क्योंकि भादों में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इसी माह में देवता अवतार लेते हैं, इसलिये यह सम्पूर्ण मास शुभ माना जाता है।
अमिताभ ने नेगेटिव रिपोर्ट की खबर को बताया फेक, ट्वीट कर बताया सच
उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से दो अवतार होते हैं, एक राम अवतार, दूसरा कृष्ण अवतार। राम अवतार चैत्र में हुआ था और चैत्र का सम्पूर्ण मास शुभ होता है। भादों में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था इसलिये भादों का भी सम्पूर्ण माह शुभ है, और मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन की तारीख शुभ है।
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने भी कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर भूमि पूजन पांच अगस्त की तारीख शुभ है। उन्होंने कहा कि भादों में भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है और भादों का सम्पूर्ण माह पवित्र है। भगवान श्रीराम का नाम लेने मात्र से ही अमंगल नष्ट हो जाते हैं। इसलिये पांच अगस्त को भव्य मंदिर निर्माण का पूजन शुभ दिन माना गया है।