औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता को दो लोगों ने गोली मार दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष दीपक कुमार तिवारी की पत्नी और मां के बीच शनिवार शाम किसी बात को लेकर विवाद होने लगा।
इमरान खान को जयशंकर का करार जवाब, कहा- आप शायद अपना इतिहास देख रहे होंगे
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे चाचा विमलेश कुमार तिवारी की दीपक से कहा सुनी हो गई। देर रात दीपक गांव में लगे टावर से मोबाइल लेकर वापस घर जा रहे थे कि गांव के ही राव सहाब यादव और कल्लू अवस्थी ने हमला कर दिया और गर्दन पर तमंचा रखकर गोली मार दी।
उन्होने बताया कि घायल भाजपा कार्यकर्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों से उसे हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रिफर कर दिया।