औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में भाजपा नेता व बिधूना के ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र राजपूत पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। ऐसा कर उनकी सोने की जंजीर व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये है।
पुलिस के अनुसार बेला क्षेत्र के गांव नौसारा निवासी भाजपा नेता व बिधूना के ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र राजपूत ने गुरुवार को थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह सिमरापुर्वा में आयोजित भागवत कथा भंडारे में शामिल होकर अपने वाहन में बैठने जा रहे थे । उसी बीच पंकज यादव निवासी नीमहार, विकास यादव व वरूण यादव निवासी हरदू, बुधमान यादव निवासी सिमरापुर्वा व सूरज निवासी नौसारा समेत 10-12 लोगों ने उनपर व उनके साथियों पर हमला कर उनके साथ मारपीट की और उनकी सोने की जंजीर व मोबाइल आदि लूट लिए।
नाना पटोले बोले- अमिताभ व अक्षय अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर क्यूं हैं मौन? कही ये बड़ी बात
उन्होंने बताया कि जब गांव के लोग वहां आये तो हमलावार गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इस घटना में श्री राजपूत के अलावा सुबोध राजपूत निवासी शिवपुरी व सत्यम राजपूत निवासी नौसारा को गंभीर चोट आयीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।