Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

औरैया : रिटायर्ड पशु चिकित्सक की हत्या में शामिल तीसरा हत्यारोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुई रिटायर्ड पशु चिकित्सक की हत्या में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अभी दो नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शहर के दिबियापुर रोड निवासी रिटायर्ड पशु चिकित्सक/व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित की रुपयों के लेनदेन के चलते नौ सितंबर की देर रात हत्या कर शव को सौंधेमऊ-जौंरा के बीच खेत में फेंक दिया गया था।

नीतीश ने रघुवंश प्रसाद सिंह को अ​र्पित किया श्रद्धासुमन, बोले- जमीन से जुड़े राजनेता थे

इस मामले में मृतक के पुत्र अनिल दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित धान मिल के मालिक कुंवर बहादुर सिंह राठौर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी।

एक महीने में दोगुना दाम से टमाटर ने बिगाड़ किचन का बजट

उधर पांच दिन से जांच में लगी पुलिस ने वादी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी पर शव को ठिकाने लगाने के दौरान कार चलाकर ले जाने वाले धान मिल मालिक के पुत्र रिषी का नाम सामने आया है। इसको लेकर पुलिस ने रिषी को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में अन्य नामजद लोगों में हाकिम व कुंवर बहादुर सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

Exit mobile version