Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावन की शिवरात्रि पर बन रहा है शुभ संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त

Mahashivratri

Mahashivratri

भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास चल रहा है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Shivratri) मनाई जाती है. लेकिन सावन में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है.

इस साल सावन की शिवरात्रि (Shivratri)  26 जुलाई को मनाई जाएगी. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सावन की शिवरात्रि इस साल बहुत खास होने वाली है. इस बार शिवरात्रि पर शिव-गौरी संयोग बन रहा है. इस शुभ संयोग में भगवान शिव की आराधना करने से जीवन के सारे दुख कट सकते हैं.

शिवरात्रि (Shivratri)  पर बन रहा शुभ संयोग

सावन की शिवरात्रि मंगलवार, 26 जुलाई को है और इस दिन शिव गौरी का मंगलकारी योग भी बन रहा है. यानी इस शिवरात्रि पर ना सिर्फ भगवान शिव का जलाभिषेक होगा, बल्कि मंगला गौरी का व्रत भी साथ ही किया जाएगा. मंगला गौरी व्रत में माता पार्वती की पूजा का विधान है. ज्योतिषियों की मानें तो सावन में शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत का संयोग सालों बाद बना है.

शिवरात्रि (Shivratri)  का मुहूर्त

इस साल सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई की शाम को 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 27 जुलाई को रात 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगी. इसलिए भगवान शिव का जलाभिषेक 26 और 27 जुलाई दोनों दिन किया जा सकेगा. शिवरात्रि में चार पहर की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन चारों प्ररह पूजा करने से पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. इस बार जलाभिषेक में भद्रा की बाधा भी नहीं होगी.

पूजन विधि

सावन की शिवरात्रि पर सवेरे-सवेरे स्नान के बाद पीले या सफेद रंग के साफ वस्त्र धारण करें. पूजा के स्थान पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और भगवान शिव के वाहन नंदी की प्रतिमा स्थापित करें और उनकी पूजा करें.

मासिक शिवरात्रि की पूजा में शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराया जाता है. पूजा में बेल पत्र, फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और इत्र जरूर शामिल करें. इस दिन व्रत करने वालों को शिव पुराण या शिवाष्टक का पाठ अवश्य करना चाहिए. पूजा का समापन शिव आरती के साथ करें.

Exit mobile version