Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं चार शुभ योग, इन राशियों को होगा लाभ

Festivals

Festivals in May

इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 10 मई को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन विवाह के मुहूर्त होते हैं। इस बार गुरु और शुक्र के अस्त होने के शादी के मुहूर्त नहीं है। हालांकि कई शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य कल्पेश तिवारी ने बताया कि शुक्र ग्रह को प्रेम और सौंदर्य का कारक माना जाता है। इसका अस्त होना मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है। शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है।

जुलाई 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जुलाई महीने में 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 को विवाह के मुहूर्त हैं। 17 जुलाई से 12 नवंबर 2024 तक भगवान विष्णु शयन मुद्रा में रहेंगे। इस लिए चतुर्मास देवशयन काल रहेगा।

चार योग से इन राशियों को होगा लाभ

गजकेसरी योग

इस योग के प्रभाव से वृषभ, सिंह और कन्या राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी। जीवन में खुशियां आएंगी।

शश योग

कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

मालव्य राजयोग

इस राजयोग के प्रभाव से मीन राशि वालों को धनलाभ और संपत्ति की प्राप्ति होगी।

शुक्रादित्य योग

वृषभ, तुला और मकर राशिवालों के वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।

Exit mobile version