Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया 195 रन पर ऑलआउट, भारत ने गंवाया एक विकेट

test cricket

test cricket

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया 195 पर ऑल आउट हो गई और इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका उस समय लगा, जब टीम का खाता तक नहीं खुला था। अश्विन ने भारत को सबसे बड़ी सफलता स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल कर दिलाया। सीरीज में लगातार दूसरी बार उन्होंने स्मिथ को अपना शिकार बनाया।

दुल्हन गेटप में मेकअप आर्टिस्ट बनी गौहर खान, पति जैद को ऐसे किया तैयार

पिछले मैच में 1 रन पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आज बिना खाता खोले ही चेतेश्वर पुजारा को अपना कैच दे बैठे। भारत को चौथी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई, जिन्होंने ट्रेविस हेड को 38 रन के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। विकेट से हराया था। मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क के शिकार बने। खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स 10 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे रिषभ पंत को कैच दे बैठे। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिनर आर अश्विन को मैच में जल्दी बुलाने का फैसला लिया और इसका फायदा विकेट के रूप में मिला।

ये हैं 6000mAH 3 बेहतरीन स्मार्टफोन्स, जानने के लिए पढ़िए

39 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे मैथ्यू वेड को उन्होंने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम 72.3 ओवर 195 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन की खेल खत्म होने तक 11 ओवर में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 28 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

Exit mobile version