नई दिल्ली। वर्तमान समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। दोनो देशों के बीच तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। तीसरे मैच की शुरुआत में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा था। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन पर ही खत्म हो गई थी।
बॉलिवुड : मुंबई आलिया भट्ट की एक खास दोस्त की हुई मौत
दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए थे। मैच के तीसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 96 रन पर बल्लेबाजी शुरू की। भारत की पहली पारी 244 रन पर खत्म हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के अनुसार 94 रन की अहम बढ़त हासिल की।