नई दिल्ली| सिडनी में शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद भारत की नजर अब रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने की होगी, लेकिन उनकी राह कहीं से भी आसान नजर नहीं आ रही है। दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों पर गौर करें, तो टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया भारी दिख रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया में अब तक हुए कुल 141 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया को 79 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत 52 मैच ही जीत सका है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोनों देशों के बीच अब तक 52 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 37 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटखनी दी है, जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ 13 मैच ही अपने नाम किए। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला।
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतिम सेमेस्टर में 79.96% छात्र हुए पास
दोनों देशों के द्वारा खेले गए आखिरी पांच मैचों की बात करें, तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी है। अपने आखिरी के पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने चार में जीत हासिल की है और एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, भारत को चार में हार और एक मैच में जीत मिली है।
दोनों टीमों का उच्चतम स्कोर:
- 374/6 – ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, 27 नवंबर 2020
- 331/4 – भारत, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, 23 जनवरी 2016
दोनों टीमों का न्यूनतम स्कोर:
- 63/10 – भारत, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, 8 जनवरी 1981
- 101/10 – ऑस्ट्रेलिया, वाका पर्थ, 8 दिसंबर 1991