Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एडिलेड टेस्ट में आस्ट्रेलिया 192 रनों पर ढेर, भारत को पहली पारी में 53 रनों की बढ़त

एडिलेड टेस्ट Adelaide Test

एडिलेड टेस्ट

एडिलेड। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 244 बनाए थे। इस लिहाज से उसे आस्ट्रेलिया पर 53 रनों की अहम बढ़त मिली है।

हाजिर बाजार में सोने में मामूली तेजी, चांदी हुई सस्ती, जानें क्या चल रहे हैं रेट

आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना कर 10 चैके मारे। मार्नस लाबुशैन ने 47 रनों का योगादान दिया। इन दोनों के अलावा कैमरून ग्रीन (11) और मिशेल स्टार्क (15) और नाथन लॉयन (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर एक रन बनाया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

Exit mobile version