Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी T20 मैच पांच विकेट से जीता

england-australia

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली| साउथम्पटन में मंगलवार को खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से खत्म कर दिया। शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। ऐसे में मेहबान टीम ने यह मैच अपने नाम कर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट और तीन गेंद शेष रहते इंग्लैंड के 146 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में मिशेल मार्श को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ करार दिया गया, जबकि पूरी सीरीज में अपने शानदान परफॉर्मेंस के लिए जोस बटलर को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

क्यों एबी डिविलियर्स को संन्यास से वापसी के लिए नहीं कहा : डुप्लेसी

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 44 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के भी निकले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक शुरुआत की और पहले तीन ओवर में ही टीम का स्कोर 30 के पार पहुंचकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। मिशेल मार्श ने 36 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी संयमित पारी के दौरान उन्होंने 2 चौका और एक छक्का भी जड़ा।

वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में लागत कटौती की कैंची चलने की संभावना

अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव किए गए थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी। उनके स्थान पर मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड और मैथ्यू वेड को टीम में शामिल किया गया था। वहीं इंग्लैंड की बात करें, तो पिछले दो मैचों में टीम की अगुवाई करने वाले इयोन मोर्गन टीम में नहीं थे।

Exit mobile version